चीन में एक और 1 खरब घन मीटर गैस क्षेत्र का पता चला

2024-01-17 18:00:54

चीन के सछवान बेसिन स्थित हछिंगछांग गैस क्षेत्र में प्राकृतिक गैस का नया सिद्ध भूवैज्ञानिक भंडार 1 खरब 33 अरब 1 करोड़ 20 लाख घन मीटर पहुंचा। इससे जाहिर है कि चीन में एक और 1 खरब घन मीटर गैस क्षेत्र का पता चला है।

बताया जाता है कि हछिंगछांग गैस क्षेत्र सछवान प्रांत के तयांग और म्येनयांग शहर में स्थित है। नव सिद्ध भूवैज्ञानिक भंडार 4,500 से 5,500 मीटर की गहराई में स्थित है, जो अति-गहरा, अति-निम्न सरंध्रता और अति-निम्न पारगम्यता वाला तंग बलुआ पत्थर गैस क्षेत्र है। इस तरह के गैस क्षेत्र के विकास में सीखने के लिए दुनिया में कोई सफल अनुभव नहीं है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम