विश्व आर्थिक मंच का 2024 वार्षिक सम्मेलन उद्घाटित

2024-01-16 17:00:26

विश्व आर्थिक मंच का 2024 वार्षिक सम्मेलन 15 जनवरी को स्विट्जरलैंड के दावोस में उद्घाटित हुआ। वर्तमान सम्मेलन का विषय विश्वास का पुनर्निर्माण है। सम्मेलन के दौरान आर्थिक वृद्धि, जलवायु और प्रकृति कार्रवाई आदि वैश्विक अत्यावश्यक मामलों पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा और सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।

बताया जाता है कि 120 देशों और क्षेत्रों के 2,800 से अधिक प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 60 से अधिक राज्य और सरकार के प्रमुख शामिल हैं। पांच दिवसीय सम्मेलन के दौरान सैकड़ों सार्वजनिक और गैर सार्वजनिक बैठकें और वार्ताएं आयोजित की जाएंगी। विभिन्न जगतों के प्रतिनिधि विश्व विकास के सामने मौजूद आवश्यक मामलों पर व्यावहारिक और नवीन समाधान पेश करेंगे।

विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लॉस श्वाब ने वार्षिक सम्मेलन से पहले कहा था कि विभाजित दुनिया और बिगड़ रहे सामाजिक विभाजन के सामने संकट प्रबंधन के अलावा, हमें मौजूदा मामलों के कारण को ढूंढ़ना पड़ेगा और एक अधिक आशाजनक भविष्य का समान निर्माण करना चाहिए, ताकि भविष्य पर विश्वास का पुनर्निर्माण किया जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम