चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने स्विट्जरलैंड की औपचारिक यात्रा शुरू की

2024-01-15 10:23:36

विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लास श्वाब ,स्विट्जरलैंड की राष्ट्राध्यक्ष विओला अम्हर्ड ,आयरलैंड के प्रधान मंत्री लेओ वाराकर के निमंत्रण पर चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग 14 जनवरी को वर्ष 2024 विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने और स्विट्जरलैंड तथा आयरलैंड की औपचारिक यात्रा के लिए विशेष विमान से पेइचिंग से रवाना हुए ।

स्थानीय समयानुसार 14 जनवरी की दोपहर के बाद ली छ्यांग ने सुएज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचकर स्विट्जरलैंड की औपचारिक यात्रा शुरू की ।स्विट्जरलैंड की राष्ट्राध्यक्ष अम्हर्ड ने हवाई अड्डे जाकर उन का स्वागत किया ।

ली छ्यांग ने कहा कि स्विट्जरलैंड नये चीन के साथ सब से पहले राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले पश्चिमी देशों में से एक है ।राजनियक संबंध की स्थापना के बाद 74 वर्षों में दोनों देशों के संबंधों का स्वस्थ विकास हुआ है ।चीन स्विट्जरलैंड के साथ दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के महत्वपूर्ण रणनीतिक मार्गदर्शन का अनुसरण कर द्विपक्षीय राजनीतिक विश्वास गहराने ,पारस्परिक लाभ वाले सहयोग का विस्तार करने और जन मित्रता मजबूत करने को तैयार है ।

ली छ्यांग और अम्हर्ड एक साथ विशेष रेलगाड़ी से सुएज से स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न चले गये ।रास्ते में दोनों नेताओं ने मैत्रीपूर्ण माहौल में ईमानदारी से विचारों का आदान प्रदान किया । (वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम