फिलिस्तीन इजरायल संघर्ष पर चीनी विदेश मंत्रालय और अरब लीग सचिवालय ने जारी किया संयुक्त बयान

2024-01-15 10:25:32

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 14 जनवरी को अरब लीग की यात्रा करने के दौरान अरब लीग के महासचिव घीट के साथ वार्ता की ।दोनों पक्षों ने फिलिस्तीन इजरायल संघर्ष पर गहराई से रायों का आदान प्रदान कर संयुक्त बयान जारी किया।

इस बयान में फौरन ही चौतरफा तौर पर युद्ध विराम लागू करने की अपील की गयी ।इस में कहा गया कि गाजा स्थिति और फिलिस्तीन इजरायल मुठभेड़ पर यूएन सुरक्षा परिषद और यूएन महासभा के संबंधित प्रस्तावों को पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू कर नागरिकों के प्रति सभी हिंसक काररवाई और अंतरराष्ट्रीय कानून व अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के विरुद्ध काररवाई बंद करना चाहिए ।

इस बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्थिति में शिथिलता लाने के लिए सक्रियता से कदम उठाना चाहिए ।खासकर प्रभाव संपन्न देशों को इस के लिए रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए ।

इस बयान में बल दिया गया कि दो राज्य योजना हमेशा गाजा पट्टी और जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट की फिलिस्तीनी जनता के भविष्य से संबंधित बुनियाद है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम