थ्येनचो-7 को निकट भविष्य में लांच किया जाएगा

2024-01-15 17:02:38

चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय से मिली खबर के अनुसार 15 जनवरी को थ्येनचो-7 कार्गो अंतरिक्ष यान और लांग मार्च-7 याओ-8 लांच वाहन असेंबली को प्रक्षेपण क्षेत्र में लंबवत रूप से ले जाया गया।

वर्तमान में, वनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र पर सुविधाएं और उपकरण अच्छी स्थिति में हैं। बाद में योजनानुसार लांच से पहले विभिन्न कार्यात्मक निरीक्षण और संयुक्त परीक्षण किए जाएंगे, और निकट भविष्य में उचित अवसर पर इसे लांच किया जाएगा।

21 दिसंबर, 2023 को, थ्येनचो-7 लांच मिशन को अंजाम देने वाला लांग मार्च 7 याओ-8 वाहक रॉकेट वनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र में पहुंचाया गया है। इसके बाद, यह पहले से पहुंचे थ्येनचो-7 कार्गो अंतरिक्ष यान के साथ मिलकर लांच साइट क्षेत्र में अंतिम असेंबली और परीक्षण कार्य करेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम