थाईवान में हुए चुनाव पर चीन सरकार का रुख

2024-01-14 15:47:56

चीन के थाईवान क्षेत्र में नेताओं के चुनाव का परिणाम हाल में जारी हुआ। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि थाईवान मामला चीन का अंदरूनी मामला है। चाहे थाईवान द्वीप की स्थिति में कितना भी परिवर्तन क्यों न आए, दुनिया में सिर्फ एक चीन है और थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न भाग है। यह मूल तथ्य नहीं बदलेगा। चीन सरकार एक चीन की नीति पर कायम है, थाईवान की स्वाधीनता के पृथकतावाद का विरोध करती है, “दो चीन” और “एक चीन एक थाईवान” का विरोध करती है। यह रुख नहीं बदलेगा। एक चीन की नीति पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति और स्थिर ढांचा नहीं बदलेगा। एक चीन की नीति थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच शांति और स्थिरता बनाए रखने का आधार है। हमें विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय लगातार एक चीन की नीति पर कायम रहेगा, थाईवान की स्वाधीनता की विभाजन कार्रवाई का विरोध करने और देश का पुनरेकीकरण कार्य साकार करने में चीनी लोगों का समर्थन करेगा।

वहीं, चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि थाईवान क्षेत्र में हुए दो चुनावों के परिणामों से जाहिर है कि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी थाईवान द्वीप में मुख्यधारा की जनमत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती। थाईवान चीन का है। इस चुनाव से दोनों तटों के बीच संबंधों का मूल ढांचा और विकास की दिशा नहीं बदलेगी, घनिष्ठ बनाने में दोनों तटों के देशबंधुओं की समान इच्छा नहीं बदलेगी और देश के पुनरेकीकरण का रुझान नहीं रुकेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम