चीन की मध्यस्थता के तहत म्यांमार में संबंधित पक्ष औपचारिक युद्धविराम समझौते पर पहुंचे

2024-01-12 18:20:19

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग के अनुसार, 10 से 11 जनवरी तक, चीन की मध्यस्थता और प्रोत्साहन के तहत, म्यांमार सेना ने उत्तरी म्यांमार में तीन स्थानीय सशस्त्र समूहों के साथ दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में शांति वार्ता की और औपचारिक युद्धविराम समझौते पर पहुंचे।

12 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में माओ निंग ने कहा कि दोनों पक्ष तुरंत गोलीबारी और लड़ाई बंद करने, सैन्य कर्मियों को हटाने और शांतिपूर्ण बातचीत के माध्यम से प्रासंगिक विवादों और मांगों को हल करने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने चीनी सीमा निवासियों और म्यांमार में चीनी परियोजना कर्मियों की सुरक्षा को नुकसान नहीं पहुंचाने का वादा किया। साथ ही, दोनों पक्षों ने युद्धविराम व्यवस्था और अन्य मामलों पर भी बातचीत की।

प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी म्यांमार में युद्धविराम और शांति वार्ता के रुझान को बनाए रखना म्यांमार के सभी पक्षों के हित में है और इससे चीन-म्यांमार सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। चीन इसके लिए अपनी क्षमता के भीतर समर्थन व सहायता प्रदान करना, और रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम