चीन-अमेरिका जलवायु कार्रवाई कार्य समूह की प्रारंभिक बैठक आयोजित

2024-01-12 18:19:45

चीनी पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्रालय ने 12 जनवरी को खबर देते हुए कहा कि चीन और अमेरिका के राष्ट्रपतियों के बीच सैन फ्रांसिस्को बैठक में पहुंची सहमति को लागू करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सहयोग करने के लिए चीन-अमेरिका जलवायु कार्रवाई कार्य समूह की प्रारंभिक बैठक उस दिन वीडियो के माध्यम से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

बताया गया है कि दोनों पक्षों ने कार्य समूह की सुचारू शुरुआत की सराहना की और ऊर्जा परिवर्तन, मीथेन, चक्रीय अर्थव्यवस्था, कम कार्बन वाले प्रांतों/राज्यों और शहरों जैसे प्रमुख सहयोग क्षेत्रों पर गहन और मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान किया।

इसके अलावा, दोनों पक्ष "जलवायु संकट से निपटने के लिए सहयोग की मजबूती पर सनीलैंड्स बयान" की सर्वसम्मति के अनुसार कार्य समूह तंत्र के तहत घनिष्ठ संचार, आदान-प्रदान और आपसी सीख को जारी रखने और गहन व्यावहारिक सहयोग गहराने पर सहमत हुए।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम