गाजा वासी : "हम दर्द का अनुभव कर रहे हैं। यह एक क्रूर तथ्य है।"

2024-01-12 14:47:02

इज़रायली सेना के सैन्य अभियानों ने गाजा पट्टी के निवासियों को अपने घर छोड़ने और विस्थापित होने के लिए मजबूर कर दिया है। साथ ही, लगातार हवाई हमलों से गाजा पट्टी में बुनियादी ढांचे को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिसके परिणामस्वरूप दैनिक आवश्यकताओं की कमी हो गई है और मानवीय संकट बढ़ गया है।

वर्तमान में लगभग पूरी गाजा पट्टी मानवीय आपूर्ति की कमी और कठिन जीवन स्थितियों का सामना कर रही है। उत्तरी गाजा में निकट पूर्व के शारणर्थी फिलिस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य अभिकरण के एक स्कूल में बड़ी संख्या में विस्थापित गाजावासी शरण लिए हुए हैं। यहां न केवल पानी और बिजली की कमी है, बल्कि दैनिक भोजन आपूर्ति भी एक बड़ी समस्या बनी है। इसराइली सेना ने पहले भी कई बार इस स्कूल पर बमबारी की थी। यहां की इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और अधिकांश दरवाजे व खिड़कियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। विस्थापित सआदत ने कहा, “हम यहां स्कूल की खिड़कियां ठीक करने में मदद करने और पानी व बिजली बहाल करने का प्रयास करने के लिए आये हैं। कई बच्चे बीमार हैं, लेकिन हमारे पास न खाना है, न पानी, न दवा, एक बूंद भी नहीं। हम दर्द से गुजर रहे हैं। यह क्रूर तथ्य है।”

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम