अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हौथी सशस्त्र ठिकानों पर हवाई हमले किए

2024-01-12 14:45:43


चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के संवाददाताओं के अनुसार, स्थानीय समय के मुताबिक़ 12 जनवरी की सुबह, यमन में हौथी सशस्त्र बलों द्वारा नियंत्रित कई स्थानों पर अमेरिकी वायु सेना द्वारा हमले किये गये। यमन की राजधानी सना और होदेइदाह आदि कई शहरों में धमाके सुने जा सकते हैं।

स्थानीय समय के मुताबिक़ 11 जनवरी को अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हौथी सशस्त्र बलों से संबंधित ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं।

बताया जाता है कि पिछले साल के अंत में लाल सागर में हौथी सशस्त्र बलों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग पर हमलों के बाद से यह पहली बार है कि अमेरिका और ब्रिटेन ने हौथी के खिलाफ हमले शुरू किए हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम