वांग यी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा करेंगे

2024-01-11 19:32:37

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 11 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि विदेश मंत्री वांग यी 13 से 18 जनवरी तक मिस्र, ट्यूनीशिया, टोगो, कोटे डी आइवर की यात्रा करेंगे। यह लगातार 34 वर्षों में साल की शुरूआत में किसी चीनी विदेश मंत्री की पहली अफ़्रीका यात्रा है। इसके बाद वांग यी 18 से 22 जनवरी तक ब्राजील और जमैका का दौरा भी करेंगे।

माओ निंग ने परिचय देते हुए कहा कि वांग यी की इन चार अफ्रीकी देशों की यात्रा चीनी विदेश मंत्री की 34 वर्षों में साल की शुरू में पहली अफ्रीका यात्रा की परंपरा को जारी रखना है। इस वर्ष चीन-अफ्रीका सहयोग मंच का नया सत्र आयोजित किया जाएगा। मिस्र, ट्यूनीशिया, टोगो, कोटे डी आइवर सभी चीन के मित्रवत सहयोगी भागीदार हैं।

वांग यी की मौजूदा यात्रा का उद्देश्य चीन-अफ्रीका नेताओं के संवाद के परिणामों के कार्यान्वयन को बढ़ावा देना, चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के नए सत्र में अफ्रीकी पक्ष के साथ बातचीत करना, चीन-अफ्रीका पारंपरिक मित्रता को जारी रखना है, और चीन-अफ्रीका एकता व सहयोग के रुझान को मजबूत करना है।

(श्याओ थांग)

     

रेडियो प्रोग्राम