चीन ने थ्येनशिंग-1 के 02 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

2024-01-11 16:20:28

11 जनवरी की सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर, चीन ने पश्चिमोत्तर चीन के कानसू प्रांत के च्य्वुछ्य्वान शहर में स्थित उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में ख्वाइचो-1-ए वाहक रॉकेट का उपयोग कर थ्येनशिंग-1 के 02 उपग्रेह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस उपग्रह ने निर्दिष्ट कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया और प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा।

थ्येनशिंग-1 के 02 उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से अंतरिक्ष पर्यावरण का पता लगाने जैसे प्रयोगों को करने के लिए किया जाता है।

बता दें कि यह मिशन ख्वाइचो-1-ए वाहक रॉकेट की 26वीं उड़ान है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम