चीन में लघु और मझौले उद्यमों के विकास के सूचकांक में इजाफा

2024-01-10 15:37:03

पिछले साल दिसंबर में चीन में लघु और मझौले उद्यमों के विकास का सूचकांक 89.0 रहा। चीनी लघु और मझौले उद्यम संघ ने 10 जनवरी को इसकी जानकारी दी।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में उच्चतम सूचकांक 89.6 और न्यूनतम 88.9 था। पूरे साल में कुल 1.1 अंक की वृद्धि के साथ सुधार की प्रवृत्ति देखी गई।

चीनी लघु और मझौले उद्यम संघ के महासचिव श्ये ची ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सूचकांक की लगातार गिरावट की स्थिति बदली। वर्ष 2023 में चीन में आर्थिक सुधार आया। यह लघु और मझौले उद्यमों के विकास के सूचकांक में इजाफा होने का आधार है। पूरे साल लघु और मझौले उद्यमों के समर्थन में कई कदम उठाए गए। इससे उद्यमों के विकास का विश्वास बढ़ा। नीति का प्रभाव नजर आ रहा है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम