छांगअ-6 का प्रक्षेपण इस साल की पहली छमाही में होगा

2024-01-10 15:37:57

चीन की चंद्र अन्वेषण परियोजना के चौथे चरण के छांगअ-6 मिशन डिटेक्टर 8 और 9 जनवरी को अलग-अलग तौर पर विमानों से हाईनान प्रांत स्थित मेईलान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।

उसके बाद सड़क मार्ग से इन्हें वनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल पहुंचाया जाएगा। प्रक्षेपण की सभी तैयारी योजनानुसार की जाएगी। चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी।

बताया जाता है कि छांगअ-6 मिशन के दौरान चंद्र प्रतिगामी कक्षा के डिज़ाइन और नियंत्रण, चांद की पीठ पर बुद्धिमान नमूने के साथ-साथ चांद के पीछे उड़ने आदि कुंजीभूत प्रौद्योगिकी किए जाएंगे। चंद्रमा के सुदूर हिस्से से स्वचालित नमूना वापसी की जाएगी और लैंडिंग क्षेत्र के वैज्ञानिक अन्वेषण व अंतर्राष्ट्रीय सहयोग किया जाएगा।

अब प्रक्षेपण स्थल के उपकरण अच्छी स्थिति में हैं। सभी तैयारी योजनानुसार की जा रही है। छांगअ-6 इस साल की पहली छमाही में छोड़ा जाएगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम