माइक्रोसॉफ्ट और ओपन एआई के खिलाफ मामला दायर

2024-01-09 10:51:40

अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और ओपन एआई हाल में कॉपीराइट मुद्दों पर बार-बार अदालत गयीं। 5 जनवरी को अमेरिका के प्रसिद्ध लेखक निकोलस बासबैन और निकोलस गेज ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन संघीय न्यायालय में उक्त दो कंपनियों के खिलाफ मुकदमा चलाया।

इन दो लेखकों ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट और ओपन एआई ने उनकी पुस्तकों में शामिल जानकारियों के प्रयोग से चैटजीडीपी सहित कृत्रिम बुद्धिमत्ता उत्पादों को प्रशिक्षित किया। इन दो कंपनियों ने कॉपीराइट कार्यों की बड़े पैमाने पर दुर्भावनापूर्ण चोरी की।

उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट और ओपन एआई ने अनुमति न मिलने और मुआवजा न देने की स्थिति में अरबों डॉलर के कारोबार खड़ा करने के लिए लेखकों की कृतियों को चोरी की। यह असहनीय है। दोनों लेखकों ने माइक्रोसॉफ्ट और ओपन एआई से हर्जाना मांगा है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम