वांग यी ने चीन अमेरिका राजनयिक संबंध की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ के सत्कार समारोह में भाग लिया

2024-01-06 15:35:35

5 जनवरी को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में चीन अमेरिका राजनयिक संबंध की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ की स्मृति के लिए आयोजित सत्कार समारोह में भाग लिया ।

वांग यी ने अपने भाषण में कहा कि 45 वर्षों में चीन अमेरिका सहयोग क्षेत्रों की व्यापकता ,हितों के मेल मिलाप की गहराई और प्रभाव का फैलाव अभूतपूर्व है ।चीन अमेरिका संबंधों के विकास के रास्ते से तीन शिक्षाएं मिली हैं ।शांति चीन अमेरिका संबंधों की बुनियाद है । सहयोग चीन अमेरिका सहअस्तित्व का सही चुनाव है ।समान जीत चीन अमेरिका आवाजाही की मूल विशेषता है ।

वांग यी ने बल दिया कि पिछले नवंबर में सैन फ्रांसिस्को में चीन अमेरिका शिखर सम्मेलन ने भविष्य के उन्मुख सैन फ्रांसिस्को विजन खींचा और द्विपक्षीय संबंधों के लिए दिशा दिखायी और उसे प्रेरणा भी दी ।दोनों पक्षों को दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच संपन्न अहम समानताएं सच्चे मायने में लागू करना चाहिए ।चीन को किसी की जगह लेने की इच्छा नहीं है ।चीन पारस्परिक सम्मान के आधार पर स्थिर ,स्वस्थ और सतत् चीन अमेरिका संबंधों के निर्माण में जुटा है ।

पेइचिंग स्थित अमेरिकी दूतावास के चार्ज द अफाइयर्स डैविड मिले ने अपने भाषण में अमेरिका चीन राजनयिक संबंध की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ की बधाई की ।उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की समानताएं लागू कर अमेरिका चीन संबंधों के स्थिर विकास को साकार करने के लिए तैयार है ।

दोनों देशों के विभिन्न जगतों के 350 से अधिक लोग इस समारोह में उपस्थित हुए ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम