कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे पर संबंधित पक्षों से शांत और संयमित रहने की चीनी विदेश मंत्रालय की आशा

2024-01-05 17:23:17

 

दक्षिण कोरिया ने कहा कि डीपीआरके ने प्रायद्वीप के पश्चिम समुद्रीय क्षेत्र में तटीय तोपखाने दागे। इस मुद्दे पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 5 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में चीन को उम्मीद है कि संबंधित पक्ष शांत और संयमित रहेंगे और तनाव बढ़ने वाले कदम नहीं उठाएंगे।

   दक्षिण कोरियाई मीडिया के अनुसार डीपीआरके ने 5 तारीख को प्रायद्वीप के पश्चिमी तट की ओर 200 से अधिक तटीय तोपखाने गोले दागे। गोलीबारी से दक्षिण कोरियाई कर्मी प्रभावित नहीं हुए और दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह जवाब देने के लिए उचित कदम उठाएगा।

   संबंधित सवाल का जवाब देते हुए चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप की संबंधित स्थिति में बदलाव पर कड़ी नजर रख रहा है। चीन ने हमेशा प्रायद्वीप पर शांति और स्थिरता बनाए रखने, वार्ता और परामर्श से प्रायद्वीप के मुद्दों को हल करने की वकालत की है।

(वनिता)

 

रेडियो प्रोग्राम