चीन भूकंपीय नेटवर्क: 2023 में दुनिया में 6 या उससे अधिक तीव्रता के 129 भूकंप आए

2024-01-04 14:53:08

2 जनवरी को, चीन भूकंपीय नेटवर्क द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2023 में दुनिया में 6 या उससे अधिक तीव्रता के कुल 129 भूकंप आए, जो 7 या उससे अधिक तीव्रता वाले बड़े भूकंप गतिविधियों को कमजोर से मजबूत में बदलते हुए दिखाते हैं।

गत वर्ष दुनिया भर में 6 या उससे अधिक तीव्रता के कुल 129 भूकंप आए, जिनमें 7 या उससे अधिक तीव्रता के 19 भूकंप शामिल हैं, जिनमें सबसे बड़े 6 फरवरी को तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के दो भूकंप थे।

वर्ष 2023 में दुनिया में 7 या उससे अधिक तीव्रता के 19 भूकंप आए, जो साल 1900 के बाद से 18 की औसत वार्षिक आवृत्ति के समान है। पर साल 2022 में 7 या उससे अधिक तीव्रता के 7 भूकंपों की गतिविधि स्तर से काफी अधिक है। यह दर्शाता है कि 7 या उससे अधिक तीव्रता की वैश्विक भूकंप गतिविधि में कमजोर से मजबूत में बदलने की स्पष्ट विशेषताएं हैं।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम