ईरान में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-01-04 16:49:59

4 जनवरी को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने नियमित प्रेस वार्ता में दक्षिण पूर्वी ईरान के केरमान प्रांत में हुए गंभीर आतंकवादी हमले के बारे में बताया कि चीन किसी भी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और आंतकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है ।चीन ईरान द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने की कोशिशों का डटकर समर्थन करता है ।

उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष को ईरान में हुए गंभीर आंतकवादी हमले और भारी जन-धन की हानि पर बहुत चिंता है ।हम मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट करते हैं और घायलों व मृतकों के परिजनों को हार्दिक संवेदना देते हैं । ध्यान रहे 3 जनवरी की शाम ईरान के केरमान में दो धमाके हुए ,जिस में कम से कम 95 लोग मारे गये ।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम