चीनी प्रधानमंत्री ने तीव्र भूकंपों पर जापानी प्रधानमंत्री को संवेदना संदेश भेजा

2024-01-03 19:30:53

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने बुधवार को जापान के इशिकावा जिले में आए तेज़ भूकंप पर जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा को संवेदना संदेश भेजा।

 

अपने संदेश में ली ने कहा कि वह जापान में आए तेज़ भूकंपों के बारे में जानकर स्तब्ध हैं, जिससे भारी जनहानि हुई और संपत्ति का नुकसान हुआ।

 

चीनी सरकार की ओर से ली ने मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया   और मृतकों के परिवारों और घायलों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

 

ली ने कहा कि उनका विश्वास है कि जापान सरकार के नेतृत्व में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोग कठिनाइयों को दूर कर जल्द से जल्द अपने घरों का पुनर्निर्माण करेंगे । उन्होंने कहा कि चीन भूकंप राहत में जापान को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम