हार्वर्ड विश्वविद्यालय की अध्‍यक्ष क्लॉडाइन गे ने दिया इस्‍तीफा

2024-01-03 10:48:31

हार्वर्ड विश्वविद्यालय की अध्‍यक्ष क्लॉडाइन गे ने 2 जनवरी को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की।

गे ने कहा कि हाल के महीनों में उन्होंने विश्वविद्यालय में तनाव और विभाजन देखा है, जिससे विश्वास का बंधन कमजोर हुआ है और नफरत से लड़ने और शैक्षणिक सख्ती को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता के बारे में संदेह पैदा हो रहा है। हार्वर्ड के बोर्ड ऑफ रीजेंट्स के सदस्यों के साथ बातचीत करने के बाद, उन्होंने निर्णय लिया है कि अध्यक्ष पद से उनका इस्तीफा हार्वर्ड विश्वविद्यालय के हित में है।

उस दिन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी बोर्ड ऑफ रीजेंट्स द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और अमेरिकी उच्च शिक्षा को हाल ही में अभूतपूर्व चुनौतियों और बढ़ते विवादों और संघर्षों का सामना करना पड़ा है। गे और इसमें शामिल प्रतिनिधियों ने हमेशा मार्गदर्शक के रूप में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के हित में एक साथ मिलकर चुनौतियों का समाधान करने की मांग की है। व्यापक विचार-विमर्श के बाद, यूनिवर्सिटी ने गे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट और चीफ़ एकेडमिक ऑफिसर एलन गार्बर अंतरिम अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।

बता दें कि गे गत साल जुलाई में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष बनी थीं और वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के इतिहास में सबसे कम समय तक रहने वाली अध्यक्ष बन गयी हैं।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम