शिविर टकराव के अच्छे परिणाम नहीं आएंगे:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-01-03 18:12:32

  चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 3 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुनिया एक बंद और अलग-थलग स्थिति में नहीं लौट सकती और विश्व को कृत्रिम रूप से विभाजित नहीं किया जा सकता। शिविर टकराव के किसी भी विचार के अंत में अच्छे नतीजे नहीं होंगे।

   रिपोर्ट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने 2 तारीख को एक साक्षात्कार में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिबंधों में वृद्धि के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था भू-राजनीतिक आधार पर विभाजित हो जाएगी। देश अमेरिका और चीन के नेतृत्व वाले विभिन्न गुटों की ओर झुक रहे हैं, और अगर यह जारी रहा, तो इससे अंततः वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 7% की कमी आएगी।

   इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हमें समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण की वकालत करनी चाहिए और वैश्वीकरण-विरोधी और पैन-सुरक्षा का दृढ़ता से विरोध करना चाहिए, सभी प्रकार के एक पक्षवाद और संरक्षणवाद का विरोध करना चाहिए, सभी देशों के बीच समान अधिकारों, समान अवसरों और समान नियमों को बढ़ावा देना चाहिए, सभी देशों के विकास के समान अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए और साझा विकास और समृद्धि को बढ़ावा देना चाहिए।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम