टोक्यो:हानेडा हवाई अड्डे पर दो विमान टकराए, 5 लोगों की मौत

2024-01-03 10:26:16

2 जनवरी को, जापान ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस दिन जापान एयरलाइंस का एक यात्री विमान टोक्यो हानेडा हवाई अड्डे पर एक तटरक्षक विमान से टकरा गया, जिससे आग लग गई। यात्री विमान में सवार सभी 379 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, उनमें से 14 लोग घायल हुए। वहीं, तटरक्षक विमान में सवार छह लोगों में से पांच की मौत हो गई और कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गए।

रिपोर्ट में जापान एयरलाइंस के हवाले से कहा गया है कि जापान एयरलाइंस की उड़ान संख्या 516 ने उस दोपहर साप्पोरो न्यू चिटोस हवाई अड्डे से टोक्यो हानेडा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी और शाम 5 बजकर 47 मिनट पर हानेडा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक तटरक्षक विमान से टकरा गयी।

जापान एयरलाइंस का 516 विमान एक एयरबस ए350 यात्री विमान था जिसमें कुल 367 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। घटना के बाद, विमान से सभी कर्मियों को सुरक्षित ढंग से बाहर निकाल लिया गया है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम