2023 में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे द्वारा तिब्बत के लिए आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या एक ऐतिहासिक रिकार्ड

2024-01-03 16:37:06

चीनी रेलवे छिंगहाई-तिब्बत ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी से मिली ताजा सूचना के अनुसार वर्ष 2023 में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे से तिब्बत आने जाने वाले यात्रियों की संख्या 29 लाख 59 हजार दर्ज हुई ,जो एक नया ऐतिहासिक रिकार्ड है ।इस में तिब्बत आने वाले यात्रियों की संख्या 15 लाख 33 हजार थी ,जबकि तिब्बत से जाने वाले यात्रियों की संख्या 14 लाख 26 हजार थी ।

बता दें कि 1 जुलाई 2006 को छिंगहाई तिब्बत रेलवे का संचालन शुरू हुआ ,जिसने तिब्बत में रेलवे नहीं होने का इतिहास समाप्त किया ।यह विश्व में सबसे ऊंची ,सबसे लंबी और सबसे तेज पठारीय रेलवे है ।

छिंगहाई तिब्बत ग्रुप कॉर्पोर्शन लिमिटेड कंपनी के यात्री व माल परिवहन विभाग के उपनिदेशक ली मंग ने बताया कि पिछले साल में तिब्बत जाने वाले यात्रियों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गयी ।यात्रियों की मांग पूरी करने के लिए कुल 4214 अंतरिम यात्री रेलगाडियों का प्रबंधन किया गया।

परिचय के अनुसार अब तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी प्रत्यक्ष रूप से चीन के 12 प्रांतों की राजधानी पहुंच सकती हैं ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम