राष्ट्रपति का नए साल का संदेश प्रेरणादायक है:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-01-02 17:48:03

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 2 जनवरी का आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2024 के नए साल के अवसर पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने संदेश दिया, जिसमें 2023 में चीन की असाधारण उपलब्धियों की समीक्षा की गई,नए साल में चीनी लोगों के लिए अपने सपनों की दिशा में प्रयास जारी रखने की उज्ज्वल संभावनाओं की आशा की गई। यह बेहतर भविष्य बनाने के लिए दुनिया के अन्य देशों के साथ हाथ मिलाने की चीन की ईमानदार इच्छा को दर्शाता है, जो उत्साहजनक और प्रेरक है।

नए साल की पूर्व संध्या पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चाइना मीडिया ग्रुप और इंटरनेट के माध्यम से 2024 नए साल का संदेश दिया, जिसने देश और विदेश में बहुत ध्यान आकर्षित किया।कुछ अंतर्राष्ट्रीय लोगों ने कहा कि नए साल के संदेश ने चीन के विकास के आत्मविश्वास और ताकत को व्यक्त किया और दुनिया को एक समृद्ध, आश्वस्त और खुले चीन को देखने की अनुमति दी।

नए साल में चीन की कूटनीति को देखते हुए चीनी प्रवक्ता ने कहा कि इस साल नए चीन की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। नई यात्रा में, हम चीनी विशेषता वाले प्रमुख देशों की कूटनीति में एक नई स्थिति बनाएंगे, विभिन्न देशों को चुनौतियों का मुकाबला करने, आम समृद्धि हासिल करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और दुनिया को शांति, सुरक्षा, समृद्धि के उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएंगे।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम