स्थिर,स्वस्थ व सतत् चीन-अमेरिका संबंधों के लिए प्रयासरत चीन: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-01-02 18:16:41

2024 चीन-अमेरिका राजनयिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है ।चीनी विदेश मंत्रालय ने 2 जनवरी को इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन-अमेरिका राजनयिक संबंधों की स्थापना दोनों देशों के संबंधों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के इतिहास में एक बड़ी घटना है ।चीन स्थिर ,स्वस्थ व सतत् चीन-अमेरिका संबंध के निर्माण में लगा है ।

उन्होंने कहा कि 45 वर्षों में चीन-अमेरिका व्यापार वर्ष 1979 के 250 करोड़ अमेरिकी डॉलर से बढ़कर वर्ष 2022 तक लगभग 7 खरब 60 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया ।द्विपक्षीय निवेश करीब जीरो से 2 खरब 60 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हुआ ।चीन और अमेरिका ने कई अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय ज्वलंत और वैश्विक मुद्दों पर लाभदायक सहयोग किया ।चीन-अमेरिका संबंधों के विकास से न सिर्फ दोनों देशों की जनता का कल्याण बढ़ाया गया ,बल्कि विश्व शांति ,स्थिरता व विकास को भी बढ़ावा मिला है ।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के प्रति चीन की नीति सतत् और स्पष्ट है यानी पारस्परिक सम्मान ,शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ,सहयोग व साझी जीत ।चीन और अमेरिका की अपनी-अपनी सफलता एक दूसरे का मौका है ।चीन स्थिर ,स्वस्थ और निरंतर चीन-अमेरिका संबंधों के लिए प्रयासरत है। चीन अमेरिका के साथ सेनफ्रांसिस्को में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच संपन्न अहम समानताओं को लागू करने को तैयार है ताकि द्विपक्षीय संबंध सही दिशा में विकसित हों ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम