मध्य जापान में आए भूकंप में अभी तक चीनी नागरिकों के हताहत होने की कोई खबर नहीं:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-01-02 17:43:38

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 2 जनवरी को जापान के इशिकावा प्रांत में आए नोटो प्रायद्वीप पर 7.6 तीव्रता के भूकंप में मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया और उनके परिजनों और घायलों को संवेदना दी। उन्होंने कहा कि अभी तक चीनी नागरिकों के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार 2 तारीख को सुबह तक भूकंप में 20 से अधिक लोग मारे गए। इशिकावा प्रान्त और कई अन्य स्थान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हैं।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि जापान में चीनी दूतावास, नागोया में काउंसलेट

और निगाटा में काउंसलेट ने तुरंत आपातकालीन तंत्र शुरू कर दिया है और कांसुलर अनुस्मारक जारी किए हैं।चीनी विदेश मंत्रालय और जापान स्थित चीनी दूतावास और काउंसलेट भूकंप आपदा पर बारीकी से ध्यान देंगे और जापान में चीनी नागरिकों को समय पर आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम