चीन के वैदेशिक चिकित्सा सहायता दल भेजने के 60 साल

2023-12-31 16:40:24

हाल ही में चीन का वैदेशिक चिकित्सा सहायता दल को भेजने की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पेइचिंग में एक भव्य पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ ।चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसमें शामिल प्रतिनिधियों से भेंट की और उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की और उनको मानवता के लिए स्वास्थ्य के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए ज़्यादा योगदान देने की प्रेरणा दी ।

 

पिछली सदी के 60 के दशक में नया चीन विकास के भारी कार्य का सामना कर रहा था ।अभी अभी स्वतंत्रता हासिल करने वाले अल्जीरिया ने अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस संघ के जरिये समग्र विश्व से आपात चिकित्सा सहायता मांगी ।अपनी कठिनाइयों के बावजूद चीन ने सबसे पहले खड़े होकर अल्जीरिया को श्रेष्ठ डॉक्टरों से गठित चिकित्सा दल भेजने की घोषणा की ।उस समय से अब तक चीन वैदेशिक चिकित्सा सहायता में 60 साल तक कायम रहा है ।

 

वर्ष 2011 में तानजांनिशाय में नाव डूबने की बड़ी त्रासदी हुई ।चीनी चिकित्सा सहायता दल ने तीन दिन में 400 से अधिक घायलों का इलाज किया ।वर्ष 2014 में अफ्रीका में एबोला वायरस ने क़हर बरपाया।कई देशों के चिकित्सा दल और विशेषज्ञ वहां से हट गये ।पर चीनी चिकित्सा सहायता दल डटे रहे ।कोविड-19 महामारी पैदा होने के बाद अपने दबाव झेलने के साथ चीन ने फौरन ही 34 देशों में 38 विशेषज्ञ दल भेजे ,जो नये चीन के इतिहास में सबसे बड़ा आपात मानवीय सहायता अभियान था ।

60 साल में चीनी वैदेशिक चिकित्सा सहायता दल को स्थानीय सरकारों और जनता की बड़ी प्रशंसा मिली ।उन्होंने चीन को सच्चा दोस्त बताया ।60 साल में चीन ने कुल 76 देशों और क्षेत्रों में 30 हजार से अधिक चिकित्साकर्मी भेजे और 30 करोड़ मरीजों का इलाज किया ।

अब चीन चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है ।विश्व में सबसे बड़े विकासशील देश के नाते अपना विकास करने के साथ चीन हमेशा अन्य विकासशील देशों के आधुनिक बनने में मदद करता रहता है ।इस दौरान वैदेशिक चिकित्सा सहायता करना एक अहम विषय है ।(वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम