राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीतिक रणनीति के मार्गदर्शन में, चीनी विशेषता वाले प्रमुख देशों की कूटनीति एक नई यात्रा पर

2023-12-29 19:27:43

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 29 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में वर्ष 2023 में चीन की कूटनीति का सिंहावलोकन करते हुए कहा कि इस वर्ष राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीतिक रणनीति के मार्गदर्शन में, चीनी विशेषता वाले प्रमुख देशों की कूटनीति एक नई यात्रा पर निकली, और एक शानदार नया अध्याय लिखा गया है।

वर्ष 2023 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एशिया, अफ़्रीका, यूरोप और अमेरिका महाद्वीपों के कई देशों की यात्रा की। कई देशों के नेताओं ने भी चीन का दौरा किया। साथ ही शी चिनफिंग ने तीसरे“बेल्ट एंड रोड”अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच आदि सिलसिलेवार महत्वपूर्ण राजनयिक गतिविधियों की अध्यक्षता की।

माओ निंग ने कहा कि राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति ने प्रमुख देशों के बीच संबंधों के विकास को बढ़ावा दिया है और पड़ोसी और विकासशील देशों के साथ एकजुटता और सहयोग को गहरा किया है।

रेनाई रीफ मुद्दे पर फिलीपींस की हालिया उत्तेजक कार्रवाइयों की चर्चा में माओ निंग ने बल देकर कहा कि चीन किसी भी उल्लंघन और उकसावे का दृढ़ता से जवाब देगा और अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों और हितों की पूरी रक्षा करेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम