मौद्रिक नीतियों के कार्यांवयन को मजबूत करेगा चीन

2023-12-29 10:45:19

चीनी जन बैंक ने 28 दिसंबर को बयान जारी कर बताया कि मौद्रिक नीतियों के कार्यांवयन को मजबूत बनाया जाएगा ।मौद्रिक तरलता को सुनिश्चित कर ऋण की जायज़ वृद्धि और संतुलन का मार्गदर्शन किया जाना चाहिए ताकि सामाजिक वित्तपोषण तथा मुद्रा की सप्लाई मात्रा आर्थिक वृद्धि तथा कीमतों के प्रतीक्षित लक्ष्यों से मेल खाए।

चीनी जन बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने हाल ही में चौथी तिमाही की नियमित बैठक की ।इस में कहा गया कि चीनी अर्थव्यवस्था बहाली और अच्छी होने की दिशा में जा रही है ।गुणवत्ता विकास ठोस रूप से बढ़ रहा है ,पर प्रभावी मांग की कमी सामाजिक प्रतीक्षा की कमजोरी आदि चुनौतियों का सामना कर रही है ।लक्षित और प्रभावी रूप से स्थिर मौद्रिक नीति लागू करनी चाहिए ।

इस बैठक में कहा गया कि उद्यमों के वित्तपोषण और नागरिकों के ऋण की लागत में कमी लायी जानी चाहिए ।विभिन्न शहरों के प्रति लक्षित रूप से विभिन्न आवास कर्ज नीति लागू की जानी चाहिए ताकि रियल एस्टेट बाजार के स्थिर व स्वस्थ विकास को बढ़ावा मिले ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम