विदेशियों के लिए भुगतान की सरलता बढ़ाएगा चीन

2023-12-29 10:43:05

चीनी केंद्रीय बैंक यानी चीनी जन बैंक के उपाध्यक्ष चांग छिंगसुंग ने 28 दिसंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीनी जन बैंक चीन में आने वाले विदेशियों के भुगतान की सरलता बढ़ाएगा ।

उन्होंने कहा कि चीन आने वाले कई विदेशी बैंक कार्ड और कैश के भुगतान से अभ्यस्त हैं ,जबकि मोबाइल भुगतान चीन में अधिक लोकप्रिय है ।इसी कारण कुछ विदेशियों के लिए चीन में भुगतान करने में दिक्कतें होती हैं ।इस समस्या के समाधान के लिए चीनी जन बैंक ने संबंधित विभागों के साथ विशेष कार्य तंत्र स्थापित किया है और संबंधित कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है ।

परिचय के अनुसार चीनी जन बैंक विदेशी बैंक कार्ड के स्वीकार का वातावरण सुधारेगा औऱ संबंधित विभागों के साथ महत्वपूर्ण वाणिज्य क्षेत्र ,हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन आदि स्थलों में विदेशी बैंक कार्ड के उपयोग को बढ़ाएगा ।इस के अलावा कैश प्रयोग का वातावरण सुधारा जाएगा और विदेशी बैंक कार्ड से कैश निकाली जाने वाली एटीएम की कवर दर उन्नत की जाएगी ।

ध्यान रहे चीन में मोबाइल भुगतान की लोकप्रिय दर 86 प्रतिशत पहुंच चुकी है ,जो विश्व में पहले स्थान पर है ।

(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम