सीपीसी की केंद्रीय कमेटी के विदेश कार्य सम्मेलन में चीन की कूटनीति की झलक

2023-12-29 16:28:53

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी का विदेश कार्य सम्मेलन 27 और 28 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भाषण देते हुए नए युग के पिछले दस सालों में चीनी विशेषता वाले बड़े देश की कूटनीति में मिली उपलब्धियों और अनुभवों का सारांश किया और वर्तमान व भविष्य की विदेश कार्य की योजना बनाई।

सम्मेलन में कहा गया है कि मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण शी चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा का मूल अवधारणा है और नए युग में चीनी विशेषता वाले बड़े देश की कूटनीति का लक्ष्य भी है। यह अवधारणा शी चिनफिंग द्वारा दस साल पहले प्रस्तुत की गयी थी।

इस अवधारणा के अनुसार चीन साझा परामर्श, साझा निर्माण और साझा लाभ पर आधारित वैश्विक शासन बढ़ाएगा, नए प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय संबंध बनाएगा और विश्व विकास पहल, विश्व सुरक्षा पहल व विश्व सभ्यता पहल का कार्यान्वयन करेगा। चीन बेल्ट एंड रोड का उच्च गुणवत्ता वाला निर्माण करेगा और चुनौतियों के मुकाबले व समान समृद्धि साकार करने के लिए विभिन्न देशों को प्रोत्साहन देगा, ताकि दुनिया शांति, सुरक्षा, समृद्धि और प्रगति की दिशा में बढ़ सके।

शी चिनफिंग ने कहा कि दुनिया में मौजूद सिलसिलेवार मामलों और बड़ी चुनौतियों के निपटारे के लिए समान व व्यवस्थित विश्व बहुध्रुवीयता और सहिष्णु आर्थिक वैश्वीकरण की जरूरत है। चाहे बड़ा देश हो या छोड़ा देश, चाहे विकसित देश हो या विकासशील देश, सब मानव सामाजिक परिवार के सदस्य हैं। इससे संपूर्ण मानव जाति के विकास और भविष्य के लिए एक बड़े जिम्मेदार देश का रवैया जाहिर हुआ है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम