संपूर्ण पेइचिंग-श्योंगआन एक्सप्रेसवे यातायात के लिये खुला

2023-12-28 18:29:51

चीनी यातायात और परिवहन मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार पेइचिंग-श्योंगआन एक्सप्रेसवे में पेइचिंग की पांचवीं रिंग रोड से छठी रिंग रोड तक का खंड 28 दिसंबर को सफलतापूर्वक पूरा हो गया। जिससे संपूर्ण पेइचिंग-श्योंगआन एक्सप्रेसवे यातायात के लिये खुला है।

पेइचिंग-श्योंगआन एक्सप्रेसवे पेइचिंग को श्योंगआन न्यू एरिया से जोड़ने वाला एक सीधा एक्सप्रेसवे है। मुख्य लाइन की कुल लंबाई लगभग 97 किलोमीटर है, जिसमें पेइचिंग खंड लगभग 27 किलोमीटर और हबेई खंड लगभग 70 किलोमीटर लंबा है। दक्षिण-पश्चिमी पेइचिंग के पांचवीं रिंग रोड से श्योंगआन न्यू एरिया तक पूरी यात्रा में लगभग एक घंटा लगता है।

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से लेकर संचालन तक "स्मार्ट हाईवे" की अवधारणा कई पहलुओं में परिलक्षित होती है। पेइचिंग-श्योंगआन एक्सप्रेसवे ने एक स्मार्ट हाई-स्पीड मॉनिटरिंग सेंटर स्थापित किया है। 5जी विशेष नेटवर्क, पूर्ण-लाइन मौसम संग्रह, परिवर्तनीय सूचना संकेत और अन्य प्रौद्योगिकियों और सुविधाओं की मदद से, एकीकृत सेंसिंग, कंप्यूटिंग, संचार और सूचना जारी की जा सकती है। जो कार मालिकों को ठीक समय पर अधिक सटीक सूचना सेवाएं प्रदान कर सकता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम