रूस और भारत के विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता

2023-12-28 10:50:24

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुद्धवार को मॉस्को में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की ।

सर्गेई लावरोव ने बताया कि हमने सैन्य प्रौद्योगिकी सहयोग की चर्चा की ,जिसमें संयुक्त रूप से आधुनिक हथियारों का निर्माण करना शामिल है ।

उन्होंने कहा कि रूस और भारत ने व्यापार ,आर्थिक व निवेश संबंधों को गहराने पर सहमति बनायी है । जयशंकर ने बताया कि भारत-रूस व्यापार अब सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचे हैं ,जो इस साल 50 अरब अमेरिकी डॉलर पार कर जाएगा ।

दोनों विदेश मंत्रियों ने एससीओ और ब्रिक्स समेत बहुपक्षीय मंचों पर  भी विचार-विमर्श किया ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम