पहली चीन-वियतनाम सीमा पार हाई स्पीड रेल शुरू हुई

2023-12-27 17:30:42

27 दिसंबर को चीन के क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के फ़ांगछनकांग से डोंगक्सिंग तक रेलवे को चालू कर दिया गया है। यह चीन की पहली हाई-स्पीड रेलवे है, जो सीधे चीन-वियतनाम सीमावर्ती शहर को जोड़ती है।

गौरतलब है कि डोंगक्सिंग चीन का एकमात्र बंदरगाह शहर है जो जमीन और समुद्र द्वारा आसियान देशों से जुड़ा है। जहां पर्यटन संसाधन बहुत समृद्ध हैं, पर्वत और समुद्र के सुन्दर दृश्य के अलावा समृद्ध लोक रीति-रिवाज़ भी मौजूद हैं। पर्यटकों और व्यापारियों की हलचल, और मालवाहक वाहनों का आना-जाना, खुलेपन में सबसे आगे इस बंदरगाह शहर की सबसे विशिष्ट विशेषताएं हैं।

फ़ांगछनकांग-डोंगक्सिंग रेलवे के खुलने से डोंगक्सिंग चीन के राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है। आइये सुन्दर दृश्य देखने के लिये इस ट्रेन से यात्रा करें।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम