एल नीनो से कई वस्तुओं की कीमतों में इजाफा

2023-12-27 16:37:48

अमेरिकी उपभोक्ता समाचार और बिजनेस चैनल की रिपोर्ट के अनुसार एल नीनो आदि कारणों की वजह से संतरे के रस, कॉफ़ी और अन्य वस्तुओं की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ। आने वाले महीनों में उपभोक्ताओं को संबंधित उत्पाद खरीदने के लिए अधिक खर्च करना पड़ेगा।

रिपोर्ट के अनुसार राबोबैंक ने अपनी आउटलुक 2024 में कहा कि इस साल दक्षिण-पूर्व एशिया के अधिकांश क्षेत्रों, भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में सूखा आपदा हुई। इससे चीनी, कॉफ़ी और कोको सहित वस्तुओं की कीमतें बढ़ीं।

चरम मौसम और कीट बीमारी के प्रभाव में अमेरिका के फ्लोरिडा में संतरे के उत्पादन में गिरावट आई। नवंबर के अंत में संतरे के रस की वायदा कीमते अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वहीं, कोको के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र पश्चिमी अफ्रीका में भारी बारिश और कवक रोग हुआ, जिससे उत्पादन में बड़ी कमी आई। इस साल में अब तक कोको के दाम में 64 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले 46 सालों में उच्चतम स्तर रहा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम