चीन आतंकवाद विरोधी मुद्दों पर "दोहरे मानकों" का कड़ा विरोध करता है

2023-12-27 17:28:25

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 27 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आतंकवाद विरोधी मुद्दों पर "दोहरे मानकों" का कड़ा विरोध करता है।

हाल ही में कई विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सरकार के सामने आत्मसमर्पण करने वाले "बलूच नेशनलिस्ट आर्मी" के नेता ने कहा कि भारत गुप्त रूप से बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों का समर्थन कर रहा है और बलूचिस्तान में अलगाववादी ताकतों को धन मुहैया करा रहा है। बलूचिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि बलूचिस्तान में भारत द्वारा आतंक का समर्थन और इस्तेमाल इस प्रांत में जारी आतंकवादी गतिविधियों का मुख्य कारण है।

इसकी चर्चा में माओ निंग ने कहा कि आतंकवाद मानव जाति का सार्वजनिक दुश्मन है। चीन आतंकवाद विरोधी मुद्दों पर "दोहरे मानकों" का कड़ा विरोध करता है। स्वार्थी हितों के लिए आतंकवाद का समर्थन करना और उसका उपयोग करना और अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा को कमजोर करना दूसरों के लिए हानिकारक है और स्वयं के लिए फायदेमंद भी नहीं है। चीन विभिन्न देशों से आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत करने और एक साथ सभी प्रकार के आतंकवाद का मुकाबला करने का आह्वान करता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम