स्थानीय मुद्रा निपटान का विस्तार जारी रखेंगे सीआईएस देश: पुतिन

2023-12-27 10:13:37

स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल यानी सीआईएस के देश आपसी निपटान के लिए अपनी राष्ट्रीय मुद्राओं के उपयोग का विस्तार करना जारी रखेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 26 तारीख को यह बात कही।

पुतिन ने उस दिन रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल नेताओं की अनौपचारिक बैठक में कहा कि स्थानीय मुद्रा निपटान के उपयोग में बदलाव से सीआईएस देशों की आर्थिक और वित्तीय संप्रभुता की प्रभावी ढंग से रक्षा करने में मदद मिलेगी। रूस इस प्रक्रिया को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के लिए अन्य सीआईएस देशों के साथ सहयोग करेगा।

पुतिन ने यह भी कहा कि सीआईएस देश ढांचे के भीतर आर्थिक सहयोग को गहरा करने से संबंधित मुद्दों को बड़ा महत्व देते हैं। इस वर्ष सीआईएस देशों की व्यापार मात्रा लगातार बढ़ी है। पहले 10 महीनों के आंकड़ों के अनुसार सीआईएस देशों की व्यापार मात्रा पिछले वर्ष की समान अवधि से 2% बढ़कर 83 अरब 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गई है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम