अमेरिका ने एक बार फिर शिनच्यांग से जुड़ी झूठी कहानियां गढ़ीं

2023-12-26 19:29:32

रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में अमेरिका ने एक बार फिर चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश से जुड़ी झूठी कहानियां गढ़ीं। उसने शिनच्यांग पर एक वार्षिक मानवाधिकार रिपोर्ट जारी की और दो चीनी अधिकारियों और तीन चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 26 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की कि चीन एक अमेरिकी खुफिया डेटा कंपनी और दो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कानून के अनुसार जवाबी कदम उठाएगा। जिन्होंने अमेरिका के अवैध शिनच्यांग-संबंधी प्रतिबंधों के लिए तथाकथित आधार प्रदान किया था।

माओ निंग ने कहा कि अमेरिका ने चीन के अंदरूनी मामलों में गंभीर रूप से हस्तक्षेप किया है, गंभीर रूप से अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों का उल्लंघन किया है, गंभीर रूप से चीन की छवि को धूमिल किया है, और संबंधित चीनी अधिकारियों और कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों को नुकसान पहुंचाया है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है, इसकी निंदा करता है, और अमेरिका के समक्ष इस मामले को उठाया गया है।

उधर स्थानीय समयानुसार 22 दिसंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने "वित्तीय वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम" पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया, जिसमें चीन से संबंधित नकारात्मक प्रावधान शामिल हैं।

इसकी चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन ने इस पर कड़ा असंतोष और विरोध दर्ज किया है, और अमेरिका के समक्ष कड़ा एतराज जताया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम