चीन ने शियान-24सी उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया

2023-12-26 16:33:42

पेइचिंग समय के अनुसार 26 दिसंबर की सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर, चीन के थाइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र ने क्वांगतोंग प्रांत के यांगजियांग के पास समुद्री क्षेत्र में लांग मार्च 11 वाहक रॉकेट का उपयोग करके शियान -24सी उपग्रहों (Shiyan-24C satellites) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस रॉकेट द्वारा ले जाए गए तीनों उपग्रह निर्धारित कक्षा में सफलता से प्रवेश कर चुके हैं और प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा। उपग्रहों का इस्तेमाल मुख्य रूप से अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगों के लिए किया जाएगा।

बताया जाता है कि यह मिशन लॉन्च वाहनों की लांग मार्च श्रृंखला की 503वीं उड़ान है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम