चीन अपनी पड़ोस कूटनीति में मित्रता, ईमानदारी, पारस्परिक लाभ और समावेशिता की अवधारणा सक्रिय रूप से अपनाएगा

2023-12-26 19:31:05

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 26 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शी चिनफिंग के कूटनीति विचार के मार्गदर्शन में चीन सक्रिय रूप से मित्रता, ईमानदारी, पारस्परिक लाभ और समावेशिता की अवधारणा का अभ्यास करेगा और पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग और हितों के एकीकरण को गहरा करेगा।

माओ निंग ने कहा कि इस वर्ष मैत्री, ईमानदारी, पारस्परिक लाभ और समावेशिता की पड़ोस कूटनीति की अवधारणा पेश करने की 10वीं वर्षगांठ है। बीते दस वर्षों में चीन ने इस महत्वपूर्ण अवधारणा को सक्रिय रूप से लागू किया है और हमेशा अपने पड़ोसियों को अपनी समग्र कूटनीति में सबसे आगे रखता है।

चीन-रूस सहयोग की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन और रूस आपसी सम्मान, समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर सामान्य आर्थिक और व्यापार सहयोग करते हैं, और यह किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप या प्रतिबंध के अधीन नहीं होना चाहिए।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम