जिशिशान भूकंप में घायलों को समय पर प्रभावी उपचार मिला:चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग

2023-12-25 10:45:07

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने 24 दिसंबर को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 6.2 तीव्रता वाले जिशिशान भूकंप में घायलों को समय पर और प्रभावी उपचार मिला। आपदा क्षेत्र में सामान्य निदान और उपचार सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

   मी फेंग ने परिचय देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा भेजी गई दो राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा बचाव दलों और विभिन्न व्यवसायों के राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने स्थानीय चिकित्सा कर्मचारियों के साथ मिलकर एक ग्रीन चैनल खोला, ताकि सभी घायल लोगों के प्रवेश और उपचार को सुनिश्चित किया जाए सके। उन्होंने मनोवैज्ञानिक परामर्श और भ्रमणशील चिकित्सा कार्य का आयोजन भी किया।

   इस के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग संबंधित विभागों के साथ चिकित्सा संसाधनों का समन्वय करेगा, आपदा क्षेत्रों में चिकित्सा कर्मियों को तैनात करेगा और घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संक्रामक रोग निगरानी और जोखिम मूल्यांकन जारी रहे ताकि आपदा के बाद कोई बड़ी महामारी न हो।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम