मध्य गाजा पट्टी के शरणार्थी शिविरों पर इजरायली हवाई हमलों में 70 लोगों की मौत

2023-12-25 10:15:17

24 दिसंबर को फ़िलिस्तीनी टीवी रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली सेना ने उस रात मध्य गाजा पट्टी में मगाज़ी शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, इज़रायली हवाई हमला मगाज़ी शरणार्थी शिविर के घनी आबादी वाले इलाके में हुआ । मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे और हताहतों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।

फिलहाल इजरायल ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बताया गया है कि मगाज़ी शरणार्थी शिविर के अलावा, इजड़रायली सेना ने 24 तारीख की शाम को मध्य गाजा पट्टी के ब्यूरेज़ शरणार्थी शिविर और दक्षिणी शहर खान यूनिस पर भी हमला किया।

गाजा पट्टी के स्वास्थ्य विभाग ने दिन में एक बयान जारी कर कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों से 166 मौतें हुईं और 384 घायल हुए। 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के एक नए दौर की शुरुआत के बाद से, गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियानों में अब तक 20,400 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 54 हज़ार घायल हुए हैं।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम