दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस और अमेरिका की साजिश

2023-12-24 16:08:33

इस साल दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस की कार्रवाई सक्रिय बनी रही। पिछले सालों की तुलना में इस साल दक्षिण चीन सागर में जब-जब फिलीपींस ने कार्रवाई की, मुठभेड़ के वीडियो शूट किए और पूरी तरह इसका प्रचार किया।

विदेशी सोशल मीडिया का विश्लेषण करने से पता चला कि प्रचार करने वाले अधिकांश अकाउंट अमेरिका से संचालित होते हैं, जिनमें अमेरिकी मीडिया शामिल हैं। फिलीपींस की उकसावे भरी कार्रवाई होने के दिन या अगले दिन अमेरिकी मीडिया में इसके बारे में रिपोर्टों की संख्या बहुत अधिक रही।

फिलीपींस और अमेरिका के प्रचार का निशाना चीन और आसियान देशों के बीच वार्ता पर केंद्रित रहा। फिलीपींस चाहता है कि दक्षिण चीन सागर में परेशानी पैदा करने से वार्ता में खलल पैदा होगा। लेकिन अन्य आसियान देश फिलीपींस की सोच को पूरी तरह से समझते हैं। इस साल के जून से किसी भी आसियान देशों ने फिलीपींस का समर्थन नहीं किया और मीडिया ने भी रिपोर्ट नहीं की।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम