गाजा पट्टी में लगभग 22 लाख लोग गंभीर भूख का सामना कर रहे हैं

2023-12-22 11:02:07

स्थानीय समयानुसार 21 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने एक रिपोर्ट में कहा कि गाज़ा पट्टी में लगभग 22 लाख लोग गंभीर भूख का सामना कर रहे हैं। एफ़एओ ने गाज़ा पट्टी में लगातार गंभीर हो रही अनाज सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त की।

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि जैसे-जैसे हर दिन शत्रुता और मानवीय सहायता प्रतिबंधित होती जाती है, भूख का खतरा बढ़ता जाता है। गाजा पट्टी की आबादी के एक बड़े हिस्से के पास भोजन, बुनियादी सेवाओं और जीवन रक्षक सेवाओं को प्राप्त करने में अवसर सीमित हैं। लोग सरल आश्रयों या बुनियादी सेवाओं के बिना क्षेत्रों में अत्यधिक केंद्रित या अलग-थलग हैं, जो अकाल का खतरा पैदा करने का एक मुख्य कारण ही है।

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 के 8 दिसंबर से वर्ष 2024 के 7 फ़रवरी तक गाजा पट्टी की पूरी आबादी खाद्य संकट में है। उनमें से 79 प्रतिशत आबादी खाद्य सुरक्षा आपातकाल या खाद्य सुरक्षा आपदा की स्थिति में है। कम से कम एक चौथाई घर (5 लाख से अधिक लोग) भयावह रूप से गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं।

एफएओ निरंतर रूप से इस क्षेत्र में चल रही मानवीय आपदा पर ध्यान दे रहा है। गाज़ा पट्टी तक पहुंच मिलते ही एफएओ वहां चारा (1,500 टन जौ), पानी की टंकियां, पशु चिकित्सा किट और ईंधन पहुंचाने के लिए तैयार है, ताकि पशुधन की रक्षा की जा सके और आजीविका बनाए रखी जा सके।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम