आसियान देशों के साथ दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता की रक्षा करने की चीन की नीति में बदलाव नहीं आया

2023-12-21 18:35:18

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 दिसबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीन और फिलीपींस के बीच समुद्री विवादों के बारे में बात करते समय दोहराया कि फिलीपींस सहित आसियान देशों के साथ दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता की संयुक्त रूप से रक्षा करने की चीन की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।

रिपोर्ट के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 20 दिसंबर को फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरिक मनालो के साथ फोन पर बातचीत की। वांग यी ने कहा कि वर्तमान चीन-फिलीपींस संबंध गंभीर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। मूल कारण यह है कि फिलीपींस ने अपना नीतिगत रुख बदल दिया है, अपने द्वारा दिए गए वचनों को तोड़ दिया है, समुद्र में उकसाना और परेशानी पैदा करना जारी रखा है, और चीन के उचित और वैध अधिकारों को नुकसान पहुंचाया है। चीन-फिलीपींस संबंध एक चौराहे पर हैं। कहां जाना है, इसके विकल्प का सामना करते हुए फिलीपींस को सावधानी से काम करना चाहिए।

संवाददाता सम्मेलन में वांग वनपिन ने पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए कहा पड़ोसी देशों के साथ समुद्री विवादों को लेकर चीन का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। साथ ही, अपनी संप्रभुता और वैध अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए चीन का दृढ़ संकल्प भी नहीं बदलेगा। आशा है कि फिलीपींस तर्कसंगत निर्णय लेगा, पड़ोसियों के साथ रहने के असरदार तरीका अपनाएगा, और वर्तमान समुद्री स्थिति को ठीक से संभालने और नियंत्रित करने के लिए चीन के साथ काम करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम