शी चिनफिंग की व्यापक कृषि अवधारणा और व्यापक खाद्य अवधारणा

2023-12-21 11:02:00

चीनी सत्तारूढ़ पार्टी का केंद्रीय ग्रामीण कार्य सम्मेलन 19 से 20 दिसंबर तक पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीन के सर्वोच्च नेता शी चिनफिंग ने चीन के “कृषि, ग्रामीण क्षेत्र और किसान”कार्य पर महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने व्यापक कृषि अवधारणा और व्यापक खाद्य अवधारणा पेश की।

चीन एक बड़ा कृषि प्रधान देश है। कृषि आबादी 70 करोड़ तक पहुँच जाती है, जो कुल औद्योगिक आबादी का 50.1 प्रतिशत है। कृषि, ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों से जुड़े मुद्दे लोगों की गुणवत्ता, आर्थिक विकास, सामाजिक स्थिरता और राष्ट्रीय समृद्धि से संबंधित हैं। इसलिये उन मुद्दों का समाधान करना सत्तारूढ़ पार्टी और देश की एक महत्वपूर्ण बात है। हर वर्ष के अंत में चीन केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन आयोजित करने के बाद केंद्रीय ग्रामीण कार्य सम्मेलन आयोजित करता है। सम्मेलन में "कृषि, ग्रामीण क्षेत्र और किसान" कार्य के सामने आने वाली वर्तमान स्थिति और चुनौतियों का विश्लेषण किया जाता है, और अगले वर्ष के लिये संबंधित कार्य की योजना बनायी जाती है।

इस वर्ष के केंद्रीय ग्रामीण कार्य सम्मेलन में शी चिनफिंग ने एक व्यापक कृषि अवधारणा और एक व्यापक खाद्य अवधारणा स्थापित करने, कृषि, वानिकी, पशुपालन और मत्स्य पालन को एक साथ विकसित करने और एक विविध खाद्य आपूर्ति प्रणाली बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

गौरतलब है कि व्यापक कृषि का मतलब है आधुनिक कृषि, जो आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आधुनिक उद्योग द्वारा प्रदान की गई उत्पादन सामग्री और वैज्ञानिक प्रबंधन विधियों को व्यापक रूप से लागू करने वाली व्यवस्था है।

उधर व्यापक खाद्य अवधारणा एक ऐसी अवधारणा है जिसके लिए लोग "खेती योग्य भूमि, घास के मैदानों, जंगलों और महासागरों, पौधों, जानवरों और सूक्ष्मजीवों से कैलोरी और प्रोटीन मांगते हैं, और खाद्य संसाधनों को सर्वांगीण तरीके से विकसित करते हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम