इस वर्ष संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में कम से कम 38 पत्रकार मारे गए हैं:यूनेस्को

2023-12-20 11:39:27

यूनेस्को ने 19 दिसंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस वर्ष संघर्ष वाले क्षेत्रों में कम से कम 38 पत्रकार और मीडियाकर्मी मारे गए हैं, यह संख्या पिछले दो वर्षों की तुलना में ज्यादा है।

यूनेस्को द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में मारे गए पत्रकारों की संख्या 28 थी और उससे पहले वर्ष 20 थी। इस वर्ष अब तक यह संख्या बढ़कर 38 हो गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस वर्ष संघर्ष वाले क्षेत्रों में पत्रकारों की ज्यादातर मौतें मध्य पूर्व में चल रहे संघर्षों से संबंधित थीं। इस वर्ष के अंतिम तीन महीनों में संघर्ष वाले क्षेत्रों में 27 पत्रकारों की मौत हो चुकी है, जो वर्ष 2007 के बाद से किसी तिमाही में संघर्ष क्षेत्रों में मारे गए पत्रकारों की सबसे अधिक संख्या है।

यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने विज्ञप्ति में सभी पक्षों से अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार नागरिकों के रूप में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का आह्वान किया।

यूनेस्को ने यह भी कहा है कि संघर्ष वाले क्षेत्रों में मीडिया बुनियादी ढांचे और कार्यालयों को व्यापक क्षति हुई। बड़ी संख्या में पत्रकार भाग गए हैं या काम करने में असमर्थ हैं, जिसके कारण कई संघर्ष क्षेत्र "शांत क्षेत्र" बन गए हैं। जिससे स्थानीय निवासियों और दुनिया भर की सूचना तक पहुंच गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम