"गन प्रोटोकॉल" को मंजूरी देना वैश्विक सुरक्षा पहल के कार्यान्वयन के लिए चीन का एक और महत्वपूर्ण कदम

2023-12-20 18:58:09

रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि चांग च्युन ने 19 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को "गन प्रोटोकॉल" की मंजूरी वाला पत्र सौंपा। लोकमत है कि चीन के "गन प्रोटोकॉल" को मंजूरी देने से चीन और अन्य विकासशील देशों के साथ बंदूक प्रबंधन और नियंत्रण के सहयोग में वास्तविक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 20 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस प्रोटोकॉल को मंजूरी देना चीन द्वारा वैश्विक सुरक्षा पहल को लागू करने, बहुपक्षवाद का पालन करने, अंतराष्ट्रीय और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बनाए रखने के लिए उठाए गए एक और महत्वपूर्ण कदम है।  

उन्होंने कहा कि सबसे कम आपराधिक अपराध दर और बंदूक हिंसा के सबसे कम मामलों के साथ चीन दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है। चीनी सरकार हमेशा लोगों और जीवन को पहले स्थान पर रखती है। साथ ही, चीन विभिन्न देशों के आर्थिक सामाजिक विकास और अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए बंदूकों के प्रसार से उत्पन्न होने वाली कई चुनौतियों को हमेशा बहुत महत्व देता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम