गाजा पट्टी में युद्धविराम एक सर्वोपरि शर्त बनी हुई है

2023-12-20 11:27:10

संयुक्त राष्ट्र में स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि च्यांग ज्वून ने 19 दिसंबर को फिलिस्तीन-इज़राइल मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की खुली बैठक में बल देकर कहा कि गाजा पट्टी में युद्धविराम एक सर्वोपरि शर्त बनी हुई है।

च्यांग ज्वून ने कहा कि केवल युद्धविराम से ही बंदियों सहित नागरिकों को अधिक नुकसान होने से बचा जा सकता है, क्षेत्रीय संघर्षों को नियंत्रण से बाहर होने से रोका जा सकता है, और राजनीतिक समाधान की संभावनाओं को पूरी तरह से बर्बाद होने से रोका जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने बार-बार गाज़ा पट्टी से फ़ौरन युद्धविराम करने का आह्वान किया है। लेकिन इजराइल लगातार बमबारी और गोलाबारी कर रहा है। स्कूलों, अस्पतालों, शरणार्थी शिविरों आदि को बार-बार सैन्य अभियानों द्वारा निशाना बनाया गया है। ऐसे हमले का कोई उचित कारण नहीं है। चीन ने इज़राइल से अंधाधुंध सैन्य हमलों को तुरंत रोकने और गाजा पट्टी में लोगों को सामूहिक दंड देने से रोकने का आग्रह किया।

च्यांग ज्वून ने कहा कि हमें जॉर्डन नदी के पश्चिम तट पर स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से रोकने के लिये हर संभव प्रयास करना चाहिये। जबकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान गाजा पट्टी पर केंद्रित है, जॉर्डन नदी के पश्चिम तट पर इजरायली बलों और बसने वालों के बीच हिंसा तेज हो गई है। फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ तलाशी, गिरफ़्तारी और हमले हर दिन होते हैं, जिससे बड़ी संख्या में फ़िलिस्तीनी हताहत होते हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम